गाइस जब से कोरोना महामारी (Coronavirus) आयी है हम सबको मास्क पहनना जरुरी सा हो गया है और कोरोना महामारी (Coronavirus) के मद्देनजर लोगों को मास्क पहनने के लिए सरकार की तरफ से लगतार जागरूक भी किया जा रहा है, लेकिन लोग अब भी मास्क के रख-रखाव के प्रति जागरूक नहीं हैं।मास्क साफ करने के मामले में लोग उल्टे साबित हो रहे हैं।
यूके में 2,000 लोगों के एक हालिया सर्वेक्षण में पाया गया कि सर्वेक्षण में शामिल लोगों में से आधे ने बिना धोए 10 बार एक ही मास्क पहनने की बात स्वीकार की।
सर्वे में पाया गया कि 13 फीसदी लोग इस बात से चिंतित हैं कि उनके मास्क इतने नाजुक हैं कि धोए जाने पर वे खराब हो जाएंगे। 51% लोग अपने फेस मास्क को अपनी जेब में रखते हैं। 41% लोग अपने मास्क को अपने बैग में रखते हैं और 33% कार में मास्क रखते हैं।
आखिर क्यों नहीं धोते मास्क :
1. कपड़ो के मुकाबले मास्क का कम उपयोग होता है (अर्थात कपड़ो को हम दिन भर पाकर रखते है ) जैसे कोई दुकान या फिर स्टोर पर जाने के वक़्त।
2. मास्क को कई लोग अपनी कार में ही रखते है ।
3. कई लोग अपने मास्क को अपनी कोर्ट की जेब में ही रखते है।
वैसे अब फिर कोरोना के केस बढ़ रहे है तो सभी अपना ध्यान रखे और अपना प्यार हमे ऐसे देते रहे।
आपके हर एक सुझाव का स्वागत है कृपया कमेंट करके जरूर बताएं हमें ख़ुशी होगी ।
धन्यवाद।
Source: Jagbani
टिप्पणियाँ