हेलो गाइस शायद अपने 'Bully Bai App' का नाम तो सुना ही होगा कुछ दिनों से यह बहुत चर्चा में है। यह एप्प सोशल मीडिया पर एक्टिव महिलाओं के लिए बहुत खतरनाक है।
आखिर क्यों थी यह एप्प महिलाओ के लिए ख़तरनाक ? 🤔🤔
इस एप्प को खोलते ही महिलाओ की तसवीरे दिखती है। यह तस्वीरें उन महिलाओ की है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उनके सोशल एकाउंट्स से उनका पर्सनल डाटा चुरा के गलत ढग से इस्तेमाल किया जा रहा था। और इस एप्प पर महिलाओं पर अभद्र टिप्णियां भी की जाती थी।
'Bully Bai App' को गिटहब प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया था । गिटहब , माइक्रोसॉफ्ट का एक ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म है । यह अपने यूजर्स को कोई भी एप बनाने और उन्हें शेयर करने का विकल्प देता है । इसको भारत सरकार ने बंद भी कर दिया है। गौरतलब है कि ऐप का प्रचार एक ट्विटर हैंडल से भी किया जा रहा था उस अकाउंट को भी ट्विटर से हटा दिया गया है।
दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल ने 'बुली बाई ऐप' के मुख्य आरोपी को असम से गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि नीरज 'Bully Bai App' का मास्टरमाइंड है।
आखिर अब सेफ कैसे रहे ?
हम सभी डिजिटल दुनिया में रह रहे है तो सोशल मीडिया का उपयोग करना तो हम सबका बनता ही है तो आइए जानते है इस डिजिटल दुनिया में ऐसी चीज़ो से बचना !
- किसी भी एप में गैरजरू एक्सेस डिसेबल करें ।
- सेटिंग में एप परमीशन का स्टेटस देखते रहें ।
- हमेशा दो मेल आईडी रखें । बैंकिंग ईमेल आईडी को मोबाइल से न जोड़ें । आप दो मोबाइल भी रख सकते हैं , एक निजी कामों के लिए और दूसरा सोशल मीडिया के लिए । डाउनलोडिंग में डाटा चोरी की आशंका अधिक होती है ।
- अगर आपने साइबर कैफे में आधार कार्ड या इस तरह के अन्य दस्तावेज डाउनलोड किए हैं तो ब्राउजर हिस्ट्री और रिसाइकिल बिन को डिलीट करना न भूलें ।
ऐसी ही एप्प कुछ समय पहले भी आयी थी जिसका नाम था 'सुल्ली डील्स' यह भी महिलाओ पर अभदर टिपणी करता था और इसपर महिलाओ की निजी जानकारी को नीलाम किया जा रहा था।
सो ऐसी एप्प और भी आ सकती है हमे इनसे बचना है और ऊपर लिखे स्टेप्स को फॉलो करके आप इनसे बच सकते है .
सभी का धन्यवाद !
टिप्पणियाँ