सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Happy Republic Day 2022 || गणतंत्र दिवस क्यों, कहां और कैसे मनाया जाता है ?


गणतंत्र दिवस (Republic Day) क्यों मनाया जाता है ?

26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा संविधान को अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को भारत का सविधान लागु हुआ था इसी कारण गणतंत्र दिवस 1950 से हर साल भारत में 26 जनवरी को मनाया जाता है। और इसी ही दिन आज़ाद भारत को देश का पहला राष्ट्रपति मिला था जिनका नाम था डॉ. राजिंदर परशाद था । 

गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर झंडा किस द्वारा फहराया जाता है और कैसे ?

इस शुभ अवसर पर झंडा देश के राष्ट्रपति जी द्वारा फहराया जाता है फहराने से अर्थ झंडा पहले ही ऊपर बंधा होता है और बंधी रस्सी को खींच कर झंडे को फहराया जाता है। और झंडा खुलते ही उसमे रखे फूलों की बारिश होती है। यह काफी अच्छा दर्शिये होता है। 

गणतंत्र दिवस (Republic Day) कहां और कैसे मनाया जाता है ?

आपने जान तो लिया ही है की गणतंत्र दिवस पर कौन झंडा फहराता है अब जानते है गणतंत्र दिवस का कार्येकर्म कहा आयोजित किया जाता है :

26 जनवरी यानि की गणतत्र दिवस को झंडा राजपथ पर फहराया जाता है झंडा फहराने के बाद सभी खड़े होकर देश का राष्ट्रीय गान गाते है और इस दिन दूसरे देशो से भी रराजनायकों को बुलाया जाता है।गणतंत्र दिवस पर देश की सैन्य ताकत व सांस्कृतिक समृद्धि की झलक देशवासियों के सामने झांकियों के माध्यम से प्रस्तुत की जाती है. 

गणतंत्र दिवस समारोह का समापन 29 जनवरी को बीटिंग रीट्रिट समारोह के साथ होता है. और आपको बता दे की कोरोना के चलते सरकार की तरफ से कुछ नई गाइडलाइन्स भी है जिसके चलते कार्यकर्म में कुछ बदलाव भी हो सकते है लेकिन इस बार गणतंत्र दिवस का कार्येकर्म सुभाष चन्दर बोस की जयंती यानि की 23 जनवरी से ही शुरू हो जायेगा। गणतंत्र दिवस के समारोह का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाता है.  

उम्मीद है की आपको जानकारी अच्छी लगी होगी धन्यवाद। 

टिप्पणियाँ