लता मंगेशकर जी जिनके गुज़र जाने से हर एक को बेहद दुःख है उनकी आवाज़ में वो कमाल की मधुरता थी जो सबका मन मोह लेती थी. 'क्या बज़ुरग क्या जवान सब थे उनकी आवाज़ के गुलाम' . आईये जानते है उनकी ज़िन्दगी से जुड़े कुछ खास बाते : लता मंगेशकर जी का जन्म 28 सितम्बर 1929 को हुआ और मृतुय 6 फरवरी 2022 को 92 साल की आयु में हुई। लता मंगेशकर जी ने अपनी उम्र में तकरीबन 36 भारतीय भाषाओ में और विदेशी भाषाओं में गाने गाये। 1989 में भारत सरकार द्वारा आपको 'दादा साहिब फाल्के अवार्ड' और 2001 में 'भारत रत्न अवार्ड' से सम्मानित किया गया इनके इलावा आपको कई और फ़िल्मी अवार्ड भी मिले । एम. एस. सुब्बुलक्ष्मी के बाद भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान(भारत रत्न) पाने वाली केवल दूसरी महिला गायिका आप ही हैं। 2012 में उन्हें आउटलुक इंडिया के सबसे महान भारतीय सर्वेक्षण में 10 वें स्थान पर रखा गया था। 1974 में, लता जी लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में प्रदर्शन करने वाली पहली भारतीय पार्श्व गायिकाओं में से एक थीं। उनका आखिरी रिकॉर्ड किया गया गाना मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी में गायत्री...
हेलो दोस्तो! आप का स्वागत है Hindi_info पर आप इधर जनरल नॉलेज से सबंधित पोस्ट पढ़ सकते है जैसे की समान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न , करंट अफेयर , इंटरेस्टिंग तथ्य और आदि । यह हमारी तरफ से छोटी सी एक कोशिश है अगर आपका कोई सुझाव है तो कॉमेंट करके जरूर बताएं। और पोस्ट अच्छी लगे तो फ्रेंड्स में शेयर जरूर करें। धन्यवाद, Hindi_info