गणतंत्र दिवस (Republic Day) क्यों मनाया जाता है ? 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा संविधान को अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को भारत का सविधान लागु हुआ था इसी कारण गणतंत्र दिवस 1950 से हर साल भारत में 26 जनवरी को मनाया जाता है। और इसी ही दिन आज़ाद भारत को देश का पहला राष्ट्रपति मिला था जिनका नाम था डॉ. राजिंदर परशाद था । गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर झंडा किस द्वारा फहराया जाता है और कैसे ? इस शुभ अवसर पर झंडा देश के राष्ट्रपति जी द्वारा फहराया जाता है फहराने से अर्थ झंडा पहले ही ऊपर बंधा होता है और बंधी रस्सी को खींच कर झंडे को फहराया जाता है। और झंडा खुलते ही उसमे रखे फूलों की बारिश होती है। यह काफी अच्छा दर्शिये होता है। गणतंत्र दिवस (Republic Day) कहां और कैसे मनाया जाता है ? आपने जान तो लिया ही है की गणतंत्र दिवस पर कौन झंडा फहराता है अब जानते है गणतंत्र दिवस का कार्येकर्म कहा आयोजित किया जाता है : 26 जनवरी यानि की गणतत्र दिवस को झंडा राजपथ पर फहराया जाता है झंडा फहराने के बाद सभी खड़े होकर देश का राष्ट्रीय गान गाते है ...
हेलो दोस्तो! आप का स्वागत है Hindi_info पर आप इधर जनरल नॉलेज से सबंधित पोस्ट पढ़ सकते है जैसे की समान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न , करंट अफेयर , इंटरेस्टिंग तथ्य और आदि । यह हमारी तरफ से छोटी सी एक कोशिश है अगर आपका कोई सुझाव है तो कॉमेंट करके जरूर बताएं। और पोस्ट अच्छी लगे तो फ्रेंड्स में शेयर जरूर करें। धन्यवाद, Hindi_info